शाहजहांपुर : कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अशोक गहलोत को अपनी मर्यादा में रहने की नसीहत दी. वहीं आजम खान द्वारा जयाप्रदा पर की गई टिप्पणी को लेकर उन्होंने आजम खान की भाषा को अनपढ़ों की भाषा बताया.
सुरेश बोले न जाने किस स्कूल से पढ़े हैं आजम
- सुरेश कुमार खन्ना केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की सभा में पहुंचे थे.
- इसी दौरान उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए.
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भाजपा के पुराने कार्यकर्ता थे, जिन पर कभी भी किसी प्रकार का कोई दाग नहीं लगा है.
- वहीं सुरेश कुमार खन्ना ने आजम खान के जयाप्रदा पर की गई टिप्पणी की भी निन्दा की.
- उन्होंने कहा कि आजम खान की जो भाषा शैली है, वह बगैर पढ़े लिखे लोगों की भाषा शैली है.
- उनकी पढ़ाई लिखाई पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें तो समझ में नहीं आता कि वह किस स्कूल से पढ़े हैं.
- उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि आजम खान के भविष्य में चुनाव लड़ने के साथ ही भविष्य में राजनीति पर भी रोक लगाई जाए.