उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: जैन कॉलेज के छात्रों ने पुलिस लाइन में की जमकर नारेबाजी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जेवी जैन कॉलेज के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन लगातार जारी है. कॉलेज के छात्रों ने एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि बगैर एलएलबी की मान्याता के जेवी जैन कॉलेज ने एलएलबी में छात्रों को दाखिला दिया है.

जैन कॉलेज के छात्रों के छात्रों से बातचीत करते अधिकारी.

By

Published : Nov 22, 2019, 5:01 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुरः सोमवार को जैन कॉलेज के छात्रों ने जैन कॉलेज से पुलिस लाइन तक नारेबाजी कर जुलूस निकाला. कॉलेज के छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज के पास एलएलबी की मान्यता नहीं फिर भी कॉलेज ने एलएलबी में एडमिशन लिया. वहीं छात्रों के पास फीस जमा करने की रसीद भी है. छात्र-छात्राएं कॉलेज के ऊपर कार्रवाई करने की मांग के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन किए.

जैन कॉलेज के छात्रों ने पुलिस लाइन में की जमकर नारेबाजी.
कई दिनों से चल रहे छात्रों के धरने ने आज नया मोड़ ले लिया है. गुस्साए छात्र-छात्राओं ने कॉलेज से लेकर पुलिस लाइन तक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. वहीं कॉलेज के छात्र छात्राओं ने पुलिस लाइन में एसएसपी ऑफिस पर जमकर नारेबाजी की. छात्रों का आरोप है कि जेवी जैन कॉलेज में उन्होंने एलएलबी में एडमिशन लिया था, जिसमें उनसे नियमानुसार फीस भी वसूली गई. जब छात्रों को पता चला कि जैन कॉलेज के पास एलएलबी की मान्यता ही नहीं है तो छात्रों में आक्रोश पनप गया.

पढ़ेंः-सहारनपुर: सड़क पर ट्रक पलटने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

कॉलेज के छात्रों का कहना है कि कॉलेज ने उनके साथ फ्रॉड किया है. अब तक कॉलेज के ऊपर मुकदमा नहीं लिखा गया. कॉलेज ने बगैर एलएलबी की मान्यता के बच्चों से फीस ली है, जिसकी फीस की रसीद उनके पास है. कॉलेज ने ऑन रिकॉर्ड उनके साथ फ्रॉड किया गया है. छात्रों ने कहा कि कॉलेज के ऊपर यदि 420 का मुकदमा दर्ज नहीं होता तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे.

जैन डिग्री कॉलेज के एलएलबी में जो प्रवेशरत छात्र थे उनका प्रतिनिधि मंडल आज उनसे मिलने आया था. छात्र कॉलेज के कुछ अनियमितताओं के विरुद्ध धरने पर बैठे हैं. आयुक्त महोदय के द्वारा एक कमेटी बनाई गई है जिसमें मंडलीय स्तर के अधिकारी हैं और एडीएम साहब उसकी अध्यक्षता कर रहे हैं, जिसमें वार्ता करने के बाद जो चीज स्पष्ट होगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
-विनीत भटनागर, एसपी सिटी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details