उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: कोरोना योद्धा के रूप में छात्राओं ने बनाया DM का चित्र, किया भेंट - students made painting

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दो छात्राओं ने अपने हाथों से डीएम अखिलेश सिंह के चित्र का स्केच बनाया. स्केच में उन्हें कोरोना योद्धा के रूप में दर्शाया. छात्राओं ने इसे जिलाधिकारी को भेंट किया है.

saharanpur news
डीएम अखिलेश सिंह को चित्र भेंट करतीं छात्राएं

By

Published : May 7, 2020, 10:25 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:गुरुवार कोस्कूली छात्राओं ने पेंसिल से सहारनपुर डीएम अखिलेश सिंह का चित्र बनाकर उन्हें भेंट किया. डीएम को चित्र भेंट करने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची छात्राओं ने बताया कि कोरोना वायरस से जंग में डीएम की भूमिका को देखते हुए उन्होंने यह चित्र बनाया है.

जिलाधिकारी का चित्र

कोविड-19 से लोगों को बचाने के लिए जिले में कोरोना वारियर्स के तौर पर स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी, मीडिया कर्मी आदि दिन रात ड्यूटी पर तैनात हैं, जिन्हें आम जनता द्वारा हर रोज सराहा जा रहा है. इसी कड़ी में सहारनपुर नगर की छात्राएं नैना स्वामी और सहर अनवर ने अपने हाथों से डीएम अखिलेश सिंह के चित्र का स्केच बनाया है. छात्राओं ने डीएम को स्केच में कोरोना योद्धा के रूप में दर्शाया. छात्राओं के इस पहल से हर कोई उनकी सरहाना कर रहा है.

डीएम को चित्र सौंपतीं छात्राएं

डीएम को चित्र भेंट करते हुए छात्राओं ने कहा कि डीएम जिस तरह से दिन-रात कार्य कर रहे हैं, इसी से प्रेरित होकर हमने उनकी यह तस्वीर बनाई है. छात्राओं ने अपने पहले प्रयास में ही इस चित्र को बना लिया. छात्राओं के इस पहल से डीएम बेहद खुश हुए, उन्होंने छात्राओं को आशीर्वाद दिया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details