सहारनपुर: जिले में हो रहे सड़क हादसे को देखते हुए एसएसपी ने जनता से अपील की है. एसएसपी ने कहा कि हाईवे न होने की वजह से भारी वाहनों को शहर के बीच से जाना पड़ता है. जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. वहीं एसएसपी ने दूसरा कारण टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट का न लगाना भी बताया. उन्होंने लोगों से टू व्हीलर चलाते वक्त हेलमेट लगाने की अपील की.
सहारनपुर: एसएसपी ने लोगों से की हेलमेट पहनने की अपील
यूपी के सहारनपुर में सड़क हादसे को लेकर एसएसपी ने जनता से अपील की है. उन्होंने ने लोगों से टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की है.
दिनेश कुमार पी, एसएसपी
जिले में पिछले 15 दिनों से लोग सड़क हादसों की चपेट में आ रहे हैं. जिसको लेकर एसएसपी ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि सड़क हादसों का मुख्य कारण शहर से गुजरने वाले भारी वाहन हैं, जो कि हाईवे न होने के कारण शहर के बीच से गुजरते हैं. भारी वाहनों का शहर के बीच से होकर जाना और टू व्हीलर पर लोगों का हेलमेट न पहनकर चलना मौत का कारण बन रहा है.
एसएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गाड़ी चलाते वक्त भारी वाहनों से टू व्हीलर वाहन दूर रखें और हेलमेट लगाकर चलें, जिससे कि आप अपने घर सुरक्षित पहुंच सकें. वहीं एसएसपी ने कहा कि स्कूल टाइम पर नो एंट्री में लापरवाही बरतने वाले ट्रैफिक और पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST