सहारनपुर: दिल्ली में CAA के विरोध में हुई हिंसा को लेकर भावुक हो गए आध्यात्मिक गुरु दीपांकर महाराज. मीडिया से बातचीत में उन्होंने दिल्ली हिंसा और आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने दिल्ली हिंसा की तुलना जलियांवाला बाग से की साथ ही अफसोस जताते हुए बोले कि इसके बाद भी भारत का एक वर्ग इस नरसंहार को स्वीकार करने को तैयार नहीं है.
दीपांकर महाराज जिले में कीर्तन प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. आपको बता दें कि दिल्ली हिंसा के बाद से महिलाओं का कीर्तन प्रदर्शन लगातार जारी है. इस कीर्तन को साध्वी प्राची अपना समर्थन दे चुकी हैं, वहीं अब आध्यात्मिक गुरु दीपांकर महाराज भी कीर्तन को अपना समर्थन देने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि समर्थन नहीं यह एक तरीके का सहयोग है. इसके लिए मुझे बहुत पहले आ जाना चाहिए था.