उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर-कुशीनगर में हुई जहरीली शराब से मौतों पर कार्रवाई शुरू, कई अधिकारी सस्पेंड - सहारनपुर न्यूज

सरकार ने कुशीनगर और सहारनपुर में हुई जहरीली शराब से मौत के मामले में एसआईटी का गठन किया है.

गृह विभाग

By

Published : Feb 11, 2019, 3:21 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST

सहारनपुर : कुशीनगर और सहारनपुर में हुई जहरीली शराब से मौत पर प्रदेश सरकार ने एसआईटी गठित कर दी है. एडीजी रेलवे की अगुवाई में 5 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित की गई है. एसआईटी 10 दिनों में अपनी विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. वहीं शराब कांड पर सरकार ने अफसरों पर कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसमें कुशीनगर और सहारनपुर के सीओ सस्पेंड किए गए हैं.

सहारनपुर और कुशीनगर में हुई जहरीली शराब से 100 से अधिक लोगों की मौत पर सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है. गृह विभाग ने कुशीनगर में हुई जहरीली शराब की मौत के मामले में सीओ तमकुहीराज रामकृष्ण तिवारी को सस्पेंड कर दिया है. वहीं दूसरी ओर सहारनपुर में सीओ देवबंद, सिद्धार्थ पर कार्रवाई की गाज गिरी है. गृह विभाग ने सीओ देवबंद सिद्धार्थ को भी सस्पेंड कर दिया है.

देखें वीडियो

बता दें जहरीली शराब से हुई मौतों पर दोनों ही जिलों में लापरवाही बरतने वाले सिपाही दरोगा और कोतवाल पहले ही कार्रवाई की जद में आ चुके हैं. अब अफसरों पर कार्रवाई की शुरुआत हुई है.

कार्रवाई के साथ ही सरकार ने कुशीनगर और सहारनपुर में हुई जहरीली शराब से मौत के मामले में एसआईटी का गठन किया है. एडीजी रेलवे संजय सिंघल की अगुवाई में 5 अफसरों की एसआईटी टीम ना सिर्फ इस शराब कांड पर अपने विस्तृत रिपोर्ट देगी बल्कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम की संतुष्टि भी शासन से करेगी.

जांच टीम में ये लोग होंगे शामिल
गठित की गई एसआईटी में जहां एडीजी रेलवे संजय सिंगल अध्यक्ष होंगे. वहीं सहारनपुर और गोरखपुर के मंडलायुक्त अमित गुप्ता और चंद प्रकाश तिवारी के साथ आईजी गोरखपुर रेंज जेएन सिंह व आईजी सहारनपुर रेंज शरद सचान भी एसआईटी में शामिल किए गए हैं. 5 अफसरों की एसआईटी टीम 10 दिनों में अपनी विशेष रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपेगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details