उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुरः कड़े बंदोबस्त के बीच कराया गया राशन डीलर का चुनाव - सहारनपुर में कोटेदार का चुनाव

सहारनपुर जिले में तहसील बेहट के ताल्हापुर गांव में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राशन डीलर का चुनाव कराया गया. बताया जा रहा है कि तीन महीने से ये पद रिक्त चल रहा था.

etv bharat
राशन डीलर चुनाव

By

Published : Oct 6, 2020, 8:01 PM IST

सहारनपुरः तहसील बेहट के गांव ताल्हापुर में पुलिस के कड़े बंदोबस्त के बीच राशन डीलर का चुनाव कराया गया. इसमें सितारा बेगम ने 287 वोट से जीत हासिल की. हालांकि इस दौरान काफी गहमा-गहमी का माहौल रहा.

दरअसल, तहसील बेहट के गांव ताल्हापुर में राशन डीलर द्वारा इस्तीफा दिए जाने के कारण करीब तीन महीने से पद रिक्त चल चल रहा था. सर्वसम्मति न होने के कारण चुनाव प्रक्रिया अपनाई गई. चुनाव अधिकारी एडीओ बिजेंद्र सिंह और ग्राम पंचायत सचिव विवेक कुमार की देखरेख में चुनाव कराया गया. इस दौरान दो नामांकन दाखिल हुए.

नामांकन के बाद सितारा बेगम के पक्ष में 657 और मुकेश कुमार के पक्ष में 370 लोगों ने सहमति जताई जिसके बाद सितारा बेगम को 287 वोट से विजयी घोषित किया गया. बता दें कि इससे पूर्व भी चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन किसी वजह से चुनाव नहीं हो पाया था. जिसके बाद मंगलवार को यह प्रक्रिया अपनाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details