उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएए विरोधः संगीनों के साये में सहारनपुर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

यूपी के सहारनपुर में शुक्रवार को सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. CAA की जानकारी देने के लिए पर्चे हिंदी और उर्दू भाषाओं में छपवाकर बांटे जा रहे हैं. पुलिस फोर्स सभी से शांति बनाए रखने की अपील भी कर रही है.

ETV BHARAT
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात

By

Published : Dec 27, 2019, 3:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:नागरिकता संशोधन कानून और NRC का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 10 दिन से लगातार धरने प्रदर्शन जारी हैं. बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन के नाम पर हुई हिंसा के बाद से ही प्रशासन सतर्क है. 27 दिसंबर दिन शुक्रवार को कोई ऐसी अप्रिय घटना न हो इसके लिए प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया है.

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात.

शहर के बीचोबीच जामा मस्जिद होने कारण मुख्य बाजारों और चौराहों पर आरआरएफ, पीएसी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस बल को लगाया गया है. इतना ही नहीं भीड़भाड़ और संवेदनशील इलाके में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. पुलिस भी लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. इसी क्रम में पुलिस शांति समिति के साथ उलेमाओं और इस्लाम धर्म के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक भी हो रही हैं.


प्रशासन सतर्क, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात

  • ईटीवी की टीम ने सहारनपुर के मुख्य बाजारों में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
  • जिले भर में आरआरएफ, पीएसी और बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस बल तैनात किया गया है.
  • डीएम आलोक कुमार पांडेय और एसएसपी दिनेश कुमार पी तमाम अधिकारियों के साथ खुद भी मौके पर मौजूद हैं.
  • जिले भर में धारा 144 लागू है. ऐसी स्थिति में बिना अनुमति के प्रदर्शन करने की किसी को भी इजाजत नहीं है.
  • CAA की जानकारी देने के लिए पोस्टर हिंदी और उर्दू भाषाओं में छपवाकर बांटे जा रहे हैं.
  • संदिग्धों पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है.

पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हजारों की संख्या में नमाजियों ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया था. जामा मस्जिद से देहरादून-अम्बाला हाइवे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया था. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं. इतना ही नहीं लोगों को चिन्हित कर नोटिस भेजा जा रहा है. हिंसा करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details