उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन की शिकायत पर पहुंचे SDM ने कही कार्रवाई की बात

यूपी के सहारनपुर जिले में अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच एसडीएम और खनन अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा. पट्टे की आड़ में अवैध खनन की पैमाइश कराई जाएगी, जिसके बाद सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अवैध खनन की शिकायत पर पहुंचे SDM ने कही कार्रवाई की बात
अवैध खनन की शिकायत पर पहुंचे SDM ने कही कार्रवाई की बात

By

Published : Jun 3, 2021, 2:02 PM IST

सहारनपुर:जिले के बेहट तहसील क्षेत्र के तेजतर्रार एसडीएम दीप्ति देव की अवैध खनन करने वालों पर पैनी नजर है. एक बार फिर अवैध खनन की शिकायत मिलने पर एसडीएम और खनन अधिकारी मौके पर पहुंचे और कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

जानिए पूरा मामला

दरअसल तहसील बेहट के गांव जसमौर के रकबे में निजी भूमि को कृषि योग्य बनाने के लिए खनन पट्टा आवंटित किया गया था. उस पट्टे पर नियमों के विरुद्ध खुदाई करने के साथ ही एक अन्य खेत और ग्राम समाज की जमीन पर भी अवैध खनन के आरोप हैं. उस पट्टे का संचालन बेहट शाकुम्भरी मार्ग पर स्थित एक स्टोन क्रशर स्वामी कर रहा है.

बताया जाता है कि उस पट्टे की आड़ में अवैध खनन का स्टॉक थाना बिहारीगढ़ इलाके के गांव धौलाकुंआ के पास स्थित एक क्रशर और शाकुम्भरी रोड स्थित स्टोन क्रशर पर भी किया जा रहा है. अवैध खनन की शिकायत पर बेहट एसडीएम दीप्ति देव और खनन अधिकारी एजाज खान मौके पर पहुंचे. इस दौरान एसडीएम बेहट ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा. पट्टे की आड़ में अवैध खनन की पैमाइश कराई जाएगी, जिसके बाद सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details