सहारनपुर: जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के चलते स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं. कोरोना संक्रमितों की रोकथाम के लिए उप जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद सभागार में मीटिंग का आयोजन किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
सहारनपुर: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उपजिलाधिकारी ने की मीटिंग - saharanpur health department
यूपी के सहारनपुर में कोरोना संक्रमितों की रोकथाम के लिए उप जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद सभागार में मीटिंग का आयोजन किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या देवबन्द नगर में देव नगर से सामने आ रही है. जिलाधिकारी सहारनपुर द्वारा देवबंद के उप जिला अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया. नवागंतुक उपजिलाधिकारी राकेश कुमार ने नगर का कार्यभार संभाला. साथ ही कोविड-19 से बचाव हेतु दिशा-निर्देश देने शुरू कर दिए.
उप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नगर पालिका परिषद के सभागार में आवश्यक मीटिंग का आयोजन किया. मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग और देवबंद नागल ब्लॉक सहित नगरपालिका के सभी अधिकारी मौजूद रहे. उप जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्राम स्तर पर बारीकी से जांच करने और पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए. वहीं नगर पालिका परिषद को भी पूरे नगर में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए. देवबन्द में अब देहात क्षेत्र से भी काफी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं, जिसके चलते उप जिलाधिकारी ने देवबंद नागल दोनों ब्लॉक के अधिकारियों सहित नगर के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.