उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्रेक फेल होने पर स्कूल बस दुकान में घुसी, पिटाई से चालक की मौत - सहारनपुर में स्कूल बस चालक की मौत

सहारनपुर में ब्रेक फेल होने पर स्कूल बस दुकान में जा घुसी. इससे गुस्साए लोगों ने बस चालक को बुरी तरह से पीट दिया. बस चालक की मौत हो गई.

Etv bharat
परिजन यह बोले.

By

Published : Aug 25, 2022, 3:11 PM IST

सहारनपुर: शहर में कोर्ट रोड के रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज (railway flyover bridge) के पास स्कूल बस (school bus) का ब्रेक फेल हो गया. बस स्कूटर और बाइक को टक्कर मारते हुए दुकान में घुस गई. इससे गुस्साए लोगों ने बस चालक को बुरी तरह से पीट दिया. पिटाई से बस चालक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने थाना सदर बाजार में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. स्कूल संचालक पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है.

परिजनों के मुताबिक बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने बाद रेनबो पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को घर छोड़ कर लौट रही थी. जैसे ही बस कोर्ट रोड के पास पहुंची तो अचानक ब्रेक फेल हो गए. इससे बस चालक हरपाल सिंह (50) के हाथ-पांव फूल गए. बस अनियंत्रित होकर स्कूटर और बाइक को टक्कर मारते हुए दुकान में घुस गई. परिजनों की मानें तो हरपाल सिंह बीते 20 वर्षों से बस चला रहे थे लेकिन कभी किसी बच्चे के खरोंच तक नहीं आने दी.

परिजन यह बोले.

इससे गुस्साई भीड़ ने हरपाल को पीट दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस हरपाल को छुड़ाकर बस समेत थाना सदर बाजार ले गई. पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी हरपाल के इलाज तक की व्यवस्था नहीं की. परिजनों का आरोप है कि स्कूल मालिक ने भी थाने पंहुचकर अपनी बस तो छुड़ा ली लेकिन हरपाल की सुध नहीं ली और उसे जख्मी छोड़कर चले गए. परिजन थाने से लेकर हरपाल को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखकर इलाज करने से मना कर दिया. हरपाल की मौत हो गई.

परिजनों का कहना है कि बस खराब होने में हरपाल का क्या कसूर था जो लोगों ने उन्हें पीट पीटकर मार दिया. स्कूल संचालक अनुराग ने हरपाल को डॉक्टर को दिखाने तक की कोशिश नहीं की, अगर वे उन्हें समय पर इलाज करा देते तो वे बच जाते. परिजनों ने स्कूल संचालक और पिटाई करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ और कानपुर को इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी

ये भी पढ़ेंः कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया होश, दिल्ली AIIMS में हैं भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details