सहारनपुर:जनपद में योगी सरकार का कब्जा मुक्त अभियान लगातार जारी है. इस दौरान नकुड़ एसडीएम (Saharanpur Nakud SDM) की अगुवाई में तहसील के अधिकारियों ने सैकड़ों बीघा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. इन सरकारी जमीनों पर 2 गांवों के किसानों ने कर फसलें उगाई हुई थी. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में किसानों ने किसी तरह का कोई विरोध नहीं किया. इसके बाद प्रशासन ने जमीन को कब्जा मुक्त कराकर सराकरी बोर्ड लगा दिया है.
आपको बता दें कि तहसील नकुड़ इलाके के गांवों अलीपुरा और बल्ला माजरा में शिकायत पर डीएम सहारनपुर (DM Saharanpur) ने जांच कराई तो अवैध कब्जे की शिकायत सही पाई गई. इसके चलते एसडीएम नकुड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई. बुधवार को एसडीएम नकुड़ की अगुवाई में तहसीलदार और लेखपालों ने गांव बल्ला माजरा और अलीपुरा पहुंच गए. जहां एसडीएम की अगुवाई में तहसील के अधिकारियों ने ट्रैक्टर चलाकर अवैध रूप से कब्जाई गई 400 बीघा सरकारी जमीन को मुक्त कराया. शासन के आदेश पर किसानों की खड़ी धान और गन्ने की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर जुताई कर दी गई.
इस मामले में बुधवार को एसडीएम गांव बल्ला माजरा में पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. जहां उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 250 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया. इस जमीन पर किसानों ने कई दशकों से अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था. वहीं अलीपुरा के किसानों ने भी 150 बीघा जमीन कब्जाई हुई थी जिसे तहसीलदार ने कब्जा मुक्त कराया.