उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: लॉकडाउन-3 में मिली लोगों को राहत, शराब की भी दुकानें खुली - coronavirus in saharanpur

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले को रेड जोन में रखा गया है. वहीं लॉकडाउन-3 में हॉटस्पॉट क्षेत्रों को छोड़कर अन्य जगहों पर थोड़ी रियायत दी गई है.

लॉकडाउन-3 में सहारनपुर को मिली थोड़ी रियायत.
लॉकडाउन-3 में सहारनपुर को मिली थोड़ी रियायत.

By

Published : May 4, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले को लॉकडाउन-3 में कुछ राहत मिली है. यहां रेड जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा शराब की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है. वहीं देहात क्षेत्रों में अब मनरेगा का कार्य भी शुरू कराया जा रहा है.

हॉटस्पॉट क्षेत्रों में नहीं मिली रियायत

लॉकडाउन-3 शुरू होते ही जिलाधिकारी ने सहारनपुर के हॉटस्पॉट( रेड जोन ) को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में लोगों को राहत प्रदान की है. अब सुबह 6 बजे से 9 बजे तक खुलने वाली किराना शॉप, फल, सब्जी आदि दुकानों का समय बढ़ाकर दोपहर 12 बजे तक कर दिया गया है. साथ ही गली-मोहल्ले में दुकानों को किसी भी वक्त खोले जाने की अनुमति दी गई है.

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह बताया कि सहारनपुर को रेड जोन में चिन्हित किया गया है. रेड जोन में हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर किसी भी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं रहेगी. वहां दैनिक चीजें जिला प्रशासन उपलब्ध कराएगा. उन्होंने कहा कि मार्केट, शॉपिंग कॉपलेक्स पूर्व की तरह बंद रहेंगे, जबकि मेडिकल की दुकानें पहले की तरह खुली रहेंगी. साथ ही कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details