सहारनपुर: फर्जी तरीके से जमीन खरीद-फरोख्त मामले में बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की मुश्किलें एक के बाद एक बढ़ती जा रही हैं. पूर्व एमएलसी हाजी इजबाल और उनके बेटे वाजिद अली के खिलाफ फर्जी तरीके से विभिन्न कंपनियों, गरीब परिवारों और नाबालिक बच्चों के नाम से कृषि भूमि खरीदने के आरोप में मुकदमे दर्ज किए गए हैं. एडीएम वित्तीय की अदालत ने हाजी इकबाल और उसके बेटे की करीब 35 हेक्टेयर जमीन को जांच-पड़ताल के बाद राज्य सरकार में निहित करने के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: जमीन विवाद के चलते भाई ने की भाई की हत्या
पूर्व MLC हाजी इकबाल पर प्रशासन ने कसा शिकंजा
- बसपा शासन में एमएलसी रहे हाजी इकबाल का अपना अलग ही वर्चस्व रहा है.
- इसके बल पर उन्होंने न सिर्फ अवैध खनन को अंजाम दिया, बल्कि अलग-अलग लोगों के नाम से हजारों करोड़ रुपये की अपार संम्पत्ति बना ली.
- इतना ही नहीं अवैध खनन मामले में जांच शुरू हुई तो अपने छोटे भाई महमूद अली को एमएलसी बनवा दिया, ताकि शासन में अपनी पैठ बनाये रखें.
- अवैध खनन की जांच तो ईडी और सीबीआई द्वारा की जा रही है.
- खनन से कमाए पैसे से हाजी इकबाल ने विभिन्न कंपनियों, रिश्तेदारों और नाबालिग बच्चों के नाम से कृषि योग्य जमीन खरीदी थी.
- इस दौरान उनके द्वारा न सिर्फ स्टांप चोरी किए गए, बल्कि नियमों और कानून को ताक पर रखकर जमीन के बैनामे किए गए.
- शिकायतकर्ता की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी की अदालत में मामले का संज्ञान लेकर जांच कराई गई तो जमीन खरीद फरोख्त के मामले में बड़ा घोटाला सामने आया है.