सहारनपुरः सहारनपुर में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. ट्रांसपोर्ट नगर में एक डंपर चालक ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के तुरंत बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बनने लगी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को संभाला. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. मृतक के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
सहारनपुर : डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत - राकेश केमिकल चौकी
सहारनपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में एक और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बजरी से भरे डंपर ने एक बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
टक्कर मारने के बाद बाइक पर चढ़ गया डंपर
सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र की राकेश केमिकल चौकी के पास बजरी से भरे एक डंपर ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर गया और डंपर युवक के ऊपर चढ़ गया. ट्रक के चढ़ते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा होते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई, जबकि हादसे के बाद डंपर चालक वहीं पर डंपर छोड़कर भाग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. अभी तक मृतक के बारे में खास जानकारी नहीं मिल सकी है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना जनकपुरी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.