सहारनपुर : यह तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं. किस तरह से एक किसान अपने खेत के पास वाले दलदल में फंस गया. पांच घंटे तक दलदल में फंसे रहने के बाद किसान ने तो अपने जीने की आश ही छोड़ दी थी, लेकिन तभी गांव के ही कुछ बच्चों ने किसान को दलदल में फंसा देखकर गांव में जाकर सूचना दी. सूचना मिलने के बाद गांव के अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर बहुत ही मशक्कत के बाद दलदल में फंसे किसान को बाहर निकाला.
5 घंटे तक दलदल में फंसा रहा किसान, लोगों ने इस तरह बचाई जान - दलदल
मन को विचलित कर देने वाली यह वीडियो सहारनपुर के बेहट थाना इलाके के डूडा माजरा गांव का है. यहां एक किसान दलदल में फंस गया था. हालांकि गांव वालों की सहायता से किसान को दलदल से बाहर निकाल लिया गया.
जिंदगी और मौत के बीच फंसे किसान ने एक समय तो अपने जिंदा रहने की आश ही छोड़ दी थी, लेकिन भगवान के रूप में पहुंचे गांव वालों ने अपनी जान की परवाह किए बिना दलदल में फंसे किसान को बचा कर बाहर निकाला. इससे पहले किसान पूरी तरह से दलदल के अंदर समा गया था. उसका पूरा सिर मिट्टी से सन गया था. बाहर निकलने के कुछ देर बाद तक तो उसे समझ ही नहीं आ रहा था कि वह जिंदा है. तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरीके से ग्रामीणों ने खुद ही रेस्क्यू कर किसान को बाहर निकाला. फिलहाल दलदल से निकाले गए किसान का स्वास्थय अभी ठीक बताया जा रहा है.