सहारनपुर : समाजवादी पार्टी में जाने के ऐलान के बाद इमरान मसूद के खिलाफ पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है. एसएसपी आकाश तोमर के निर्देश पर थाना जनकपुरी पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है. निर्वाचन आयोग के आदेश के बावजूद इमरान मसूद ने अपने आवास पर हजारों समर्थकों की बैठक बुलाई. इसे आचाार संहिता और कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन माना जा रहा है. इसी के मद्देनजर पुलिस ने इमरान मसूद, उनके दामाद श्यान मसूद समेत दस नामजद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 16 जनवरी तक चुनावी सभाओं, रैली और सभा आदि पर रोक लगा रखी है. इसके बावजूद कांग्रेस के पूर्व नेता इमरान मसूद के आवास पर हजारों की संख्या में समर्थकों की भीड़ जुटी. इन समर्थकों के साथ इमरान मसूद ने बैठक कर सपा की सदस्यता लेने को लेकर चर्चा की.
सहारनपुर में हजारों समर्थकों की भीड़ जुटाने पर कांग्रेस के पूर्व नेता इमरान मसूद पर रिपोर्ट. ये भी पढ़ेंः यूपी विस चुनाव में कांग्रेस 50 फीसदी महिलाओं को देगी टिकट : प्रियंका गांधी
इस दौरान आचार संहिता के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया गया. इसी के चलते पुलिस ने इमरान मसूद, उनके दामाद श्यान मसूद समेत दस के खिलाफ नामजद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
सहारनपुर में हजारों समर्थकों की भीड़ जुटाने पर कांग्रेस के पूर्व नेता इमरान मसूद पर रिपोर्ट. इस बारे में एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि इमरान मसूद ने आचार संहिता लागू होने के बाद सभी नियमों का उल्लंघन किया और अपने आवास पर अगले दिन ही एक बैठक बुला ली. इसमें बड़ी संख्या में यहां समर्थक पहुंचे और इसी आधार पर अब इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
थाना कुतुब शेर पुलिस ने इमरान मसूद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दर्ज मुकदमे में मुख्य रूप से महामारी अधिनियम के अलावा कई अन्य धाराओं में भी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही उन पर आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने का भी आरोप हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने इसकी पुष्टि की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप