उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: 6 महीने से थानों के चक्कर काट रही दुष्कर्म पीड़िता, SSP ने दिए जांच केआदेश - सहारनपुर में एक युवती से दुष्कर्म

यूपी के सहारनपुर में थाना कोतवाली देहात की एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता 6 महीने से थानों के चक्कर लगा रही है. वहीं जानकारी मिलने पर एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

etv bharat
एसएसपी दिनेश कुमार पी.

By

Published : Feb 3, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: थाना कोतवाली देहात में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. दुष्कर्म पीड़िता पिछले 6 महीने से थानों के चक्कर काट रही है, जिसके बाद अब पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

मामले की जानकारी देते एसएसपी.

पीड़िता ने बताया कि लुकमान नामक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उससे शादी करने से मना कर दिया. पीड़िता का यह भी कहना है कि युवक ने दुष्कर्म कर उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी है और अगर युवक उसके साथ शादी नहीं करता है तो वह उसको सजा दिलाना चाहती है.

थाना कोतवाली देहात की एक युवती द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनकी जान पहचान वाले एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. इस संबंध में थाना कोतवाली देहात में पहले से मुकदमा लिखा हुआ है, मगर विवेचक के द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही. इसी प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली देहात एसएचओ को जांच करने के आदेश दिए गए हैं कि जो भी साक्ष्य हैं, उसके आधार पर कार्रवाई करें.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी

ये भी पढ़ें: सहारनपुर: दो पक्षों में हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details