सहारनपुर:बेहट थाना क्षेत्र में 24 घंटे पहले एक नाबालिग लापता हो गई थी. जामा मस्जिद के पास बदहवास हालत में वह मिली. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मोहल्ला शहरी दरवाजा निवासी शख्स की 17 साल की बेटी 28 अप्रैल को लापता हो गई थी. लड़की अपने घर से फूफी के यहां जा रही थी. घटना बेहट थाना क्षेत्र की है.
बेहट थाना क्षेत्र के निवासी एक शख्स की 17 साल की बेटी शुक्रवार सुबह लापता हो गई थी. लड़की अपने घर से फूफी के यहां कुरान शरीफ पड़ने के लिए जा रही थी. वह फूफी के घर नहीं पहुंची और न ही अपने घर वापस आई. इससे परिजनों की चिंता बढ़ गई. आनन-फानन में परिजनों ने बेटी को खोजना शुरू किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. उसके बाद परिजनों ने परेशान होकर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई.