सहारनपुर: भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष नदीम अंसारी के यहां विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि केंद्र और प्रदेश में जुमलेबाजों की सरकार है. किसानों को कमजोर करने के लिए षडयंत्र रचा जा रहा है. किसान आंदोलन को तेज करने की जरूरत है.
किसानों का उत्पीड़न कर रही सरकार :बुधवार को छुटमलपुर में संगठन के जिलाध्यक्ष के घर विवाह समारोह में पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि प्रदेश सरकार एक ओर किसानों के बिजली बिल माफ करने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर उनके नलकूपों पर मीटर लगाकर उनका उत्पीडन करने में लगी है. कहा कि देश और प्रदेश की सरकारें किसानों को कमजोर करने के लिए षड्यंत्र रच रही हैं. किसानों के संगठन बनाए जा रहे हैं. यह आगे भी चलेगा. एक षड्यंत्र के तहत तमाम संगठन बना दिए गए हैं, जिससे किसानों की ताकत कम की जा सके.
जल्द चलाएंगे बड़ा आंदोलन :राकेश टिकैत ने कहा कि बहुत जल्द भाकियू केंद्र और प्रदेश की सरकारों के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन चलाएगी. कहा कि जिस तरह आरएसएस का पथ संचलन निकाला जाता है, उसी तरह भाकियू ट्रैक्टर संचलन निकालेगी. कहा कि एमएमपी गारंटी कानून लागू होने के बाद ही किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सकेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनका संगठन गलत आदमियों को शरण नहीं देता है. संगठन किसानों के हक की लड़ाई लड़ता आया है और आगे भी लड़ता रहेगा. इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी विनय कुमार, पश्चिमी प्रदेश सचिव चौधरी वीरेंद्र सिंह, मुरादाबाद मंडल प्रभारी अशोक कुमार, जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह, जिला प्रवक्ता मास्टर रघुबीर सिंह, पदमसिंह, सचिन बेनिवाल, मूसा प्रधान, ज्योति किरण, अब्दुल हसीब आदि मौजूद रहे।