सहारनपुरः कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार तानाशाह बनी हुई है, लेकिन जनता के सामने कभी भी कोई तानाशाह टिक नहीं सकता है. इसके साथ ही कहा कि बीजेपी सरकार किसानों को तबाह करने में लगी है.
8 फरवरी को किसान महापंचायत 8 फरवरी को किसान महापंचायत
दरअसल, बुधवार को बेहट कस्बे में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बॉबी कर्णवाल के फार्म हाउस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी पार्टी पहले से ही कृषि बिल का विरोध और किसानों का समर्थन कर रही है. लेकिन राहुल गांधी के आह्वान के बाद हर कार्यकर्ता का दायित्व बनता है कि वो किसान आंदोलन को गति देने का काम करे. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार किसानों को तबाह करने में जुटी है. इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार पर फर्जी एनकाउंटर का भी आरोप लगाया. इमरान मसूद ने कहा कि 8 फरवरी को सहारनपुर में किसान पंचायत का आयोजन किया जायेगा. जिसमें हजारों कार्यकर्ता और किसान इकठ्ठा होंगे.
कांग्रेस के बेहट विधायक नरेश सैनी ने कहा कि कांग्रेस किसानों के मान-सम्मान के लिए और उनके हकों की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि 8 फरवरी को सहारनपुर में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिरकत कर किसानों की आवाज बुलंद करने का काम करें. इसकी भी चर्चा है कि सहारनपुर में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शिरकत कर सकते हैं. दोनों नेताओं में से किसी एक के सहारनपुर पहुंचने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम की सफलता और भीड़ जुटाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है.