सहारनपुर:एक ओर जहां पीएम मोदी ने स्मार्ट सिटी योजना चलाकर जिले को भी स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल कर लिया है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की लापरवाही के चलते सहारनपुर स्मार्ट सिटी बनाना तो दूर यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त नहीं कर पाया है.
सहारनपुर: स्मार्ट सिटी में 2 साल से बंद पड़ी हैं ट्रैफिक लाइटें - ट्रैफिक लाइटों से राहगीरों को परेशानी
शहर के विभिन्न चौराहों पर लाखों रुपये की लागत से लगाई ट्रैफिक लाइटें 2 साल से बंद पड़ी हैं. बंद पड़ी ट्रैफिक लाइटों से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन इससे बचता नजर आ रहा है.
2 साल से बंद पड़ी हैं ट्रैफिक लाइटें.
जानें क्या है मामला-
- शहर के विभिन्न चौराहों पर लाखों रुपये की लागत से लगाई गई.
- ट्रैफिक लाइटें 2 साल से बंद पड़ी हैं. बल्कि बत्ती लगे खंबे भी टूटे पड़े हुए हैं.
- ट्रैफिक लाइटें इतने लंबे समय से बंद रहने के कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
- इससे राहगीरों को तो परेशानी होती ही है. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- प्रशासन ट्रैफिक लाइटों को ठीक कराने के लिए शिकायती पत्र देने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST