उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएसी जवान ने शादी का झांसा देकर किया युवती का यौन शोषण

सहारनपुर में एक पुलिसकर्मी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण किया. पुलिसकर्मी ने जब शादी करने से इनकार कर दिया तब पीड़िता ने महिला थाने में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का कहना है कि 1 साल पहले उसकी फेसबुक के माध्यम से पुलिसकर्मी से दोस्ती हुई थी. पुलिसकर्मी मुरादाबाद पीएसी में तैनात है.

पीएसी जवान ने शादी का झांसा देकर किया युवती का यौन शोषण
पीएसी जवान ने शादी का झांसा देकर किया युवती का यौन शोषण

By

Published : Dec 16, 2020, 7:35 AM IST

सहारनपुर: मुरादाबाद पीएसी में तैनात एक पुलिसकर्मी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण किया. युवती ने सहारनपुर के महिला थाने में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. युवती ने पुलिसकर्मी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिसकर्मी मुरादाबाद में तैनात है. युवती के साथ यौन शोषण करने वाला पीएसी में तैनात पुलिसकर्मी जनपद सहारनपुर के बेहट क्षेत्र का रहने वाला है.

पुलिसकर्मी पर लगा यौन शोषण का आरोप
जिले में मंगलवार को एक युवती ने महिला थाने में पहुंचकर एक पुलिसकर्मी के ऊपर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. एक युवती जो उत्तरकाशी (उत्तराखंड) की रहने वाली है, जिसकी लगभग 1 साल पहले फेसबुक के माध्यम से सहारनपुर के रहने वाले और मुरादाबाद में तैनात पुलिसकर्मी से दोस्ती हुई थी. दोस्ती प्यार में बदली और बात शादी तक पहुंच गई. इसके बाद पुलिसकर्मी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए और जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया, तो पुलिसकर्मी ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद मंगलवार को युवती अपने परिजनों के साथ सहारनपुर के महिला थाने में पहुंची और शिकायती प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

पीड़िता ने पुलिसकर्मी दर्ज कराई एफआईआर
पीड़ित युवती का कहना है कि लगभग 1 साल पहले उसकी फेसबुक के माध्यम से एक पुलिसकर्मी से दोस्ती हुई थी. इसके बाद पुलिसकर्मी ने उससे शादी की बात कह कर उसके साथ यौन शोषण किया और अब पुलिसकर्मी किसी अन्य लड़की के साथ शादी करने जा रहा है. इसकी खबर युवती को लगी तो उसने सहारनपुर के महिला थाने पहुंचकर मुरादाबाद में तैनात पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़िता का कहना है कि जब तक पुलिसकर्मी को बुलाकर उसके साथ उसकी कोर्ट मैरिज नहीं कराई जाती, वह महिला थाने से जाने वाली नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details