उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में जान देने जा रहे हाईस्कूल के छात्र की पुलिस ने बचाई जान

सहारनपुर में जान देने जा रहे हाईस्कूल के छात्र की पुलिस ने जान बचा ली. पुलिस के इस काम को हर कोई सराह रहा है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Aug 20, 2023, 6:45 AM IST

सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस के एक काम को लोग काफी सराह रहे हैं. दरअसल, पुलिस ने पारिवारिक कलह के चलते जान देने जा रहे हाईस्कूल के छात्र की जान बचा ली. वह पांच बहनों में इकलौता भाई है. पुलिस के इस काम की हर ओर प्रशंसा हो रही है. दरअसल, थाना बेहट पुलिस को फेसबुक के जरिए पता चला कि एक छात्र आत्महत्या करने जा रहा है. इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्र को गांव के बाहर से रोक लिया और उसे समझा-बुझाकर घर ले आई.

जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के ग्राम रामपुर बडकला निवासी सतीश कुमार का 15 वर्षीय पुत्र हाईस्कूल का छात्र है. उसने पारिवारिक कलेश के कारण आत्महत्या करने की ठानी थी. उसने फेसबुक पर मार्मिक वीडियो डालकर परिजनों को अलविदा कहा. इससे घबराए परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी.

इस पर बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार एवं निरीक्षक रविंद्र कुमार छात्र की तलाश में निकल पड़े. उन्होंने छात्र को गांव के बाहर से ही बरामद कर लिया तथा सहानुभूति पूर्वक समझाते हुए घर ले आए. पुलिस ने छात्र को बताया कि वह घर का जिम्मेदार सदस्य है, उस पर भी परिवार की जिम्मेदारी है, ऐसा कदम उठाना ठीक नहीं है. जीवन अनमोल होता है. इस पर छात्र मान गया. वहीं, किशोर को देखकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है. वहीं, गांव में पुलिस के इस काम की प्रशंसा हो रही है.

ये भी पढ़ेंः लोगों के जीवन में खुशियां ला रहा आईएएस अफसर का 'मिशन मुस्कान', अपनों से मिल चुके कई बिछड़े बच्चे

ये भी पढ़ेंः सांसद बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, राहुल गांधी और प्रियंका यूपी की किसी सीट से नहीं जीत पाएंगे लोकसभा चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details