उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्राफा व्यापारी की दुकान में चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा - सहारनपुर की ख़बर

सहारनपुर के थाना मंडी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चोरी की घटना को अंजाम होने वाले 2 अभियुक्तों को पुलिस ने दबोच लिया.

सर्राफा व्यापारी की दुकान में चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा
सर्राफा व्यापारी की दुकान में चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Feb 12, 2021, 2:43 AM IST

सहारनपुरःचोरों के पास से लाखों रुपये की नगदी और आभूषण भी बरामद की गयी है. पकड़े गये चोरों ने 28 दिसंबर 2020 की रात को थाना मंडी क्षेत्र स्थित सर्राफा व्यापारी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस ने जब्त किये सामान और पैसे

2 शातिर अपराधी गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डॉक्टर एस चन्नप्पा के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और थाना मंडी पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें थाना मंडी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की जानकारी के आधार पर हनुमान चौक से सकलापुरी रोड के पास से दो शातिर अभियुक्त राजेश कश्यप पुत्र सौराज सिंह, उस्मान पुत्र निसार अहमद मरहूम को चोरी के सोने-चांदी के आभूषण के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से करीब 1 लाख की नगदी, 3 मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए है. पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला 28 दिसंबर 2020 का है जब कुछ चोरों ने रात के समय सोने-चांदी के आभूषणों को गला कर उनको नए तरीके से तैयार करने वाले व्यापारी की दुकान में शटर उखाड़कर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण को चुरा लिया था. जो पुलिस के लिए भी एक चैलेंज बना हुआ था थाना मंडी पुलिस ने इसमें बड़ी सफलता हासिल की है, और इनके पास से 1 लाख की नकदी व सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details