सहारनपुरःबेहट थाना क्षेत्र के मोहल्ला माजरी निवासी कुणाल पुत्र रामपाल सिंह ने 29 मई यानी रविवार को दो लोगों के खिलाफ पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया था. पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय, उप निरीक्षक राम किशन सिंह, कांस्टेबल प्रवीण कुमार और अंकित कुमार को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि सोमवार को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि दो युवक बेलका पावर हाउस के पास अब्दुल्ला रोड पर कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछाकर पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया.