सहारनपुर: जिले में पुलिस ने ऐसे वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो हरियाणा और उत्तराखण्ड से बाइक चोरी करने में सक्रिय थे. चोरों का यह गिरोह न सिर्फ ग्राहकों की मांग पर बाइक चोरी करता था, बल्कि जो बाइक नहीं बिकती थी उसे कटवा कर उनके पार्ट्स बेचने का काम करता था.
सहारनपुर: ग्राहकों की मांग पर करते थे बाइक चोरी, 4 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस ने वाहन चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की नौ बाइकें भी बरामद की है.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
बाइक चोरों के गिरोह का पर्दाफाश-
- सहारनपुर पुलिस ने वाहन चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है.
- यह गिरोह हरियाणा और उत्तराखण्ड से बाइक चोरी करने में सक्रिय था.
- यह गिरोह ग्राहकों की मांग पर बाइक चोरी करता था.
- बाइकें नही बिकने पर उन्हें कटवा कर उनके पार्ट्स को बेंचा जाता था.
- पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की आठ बाइक बरामद की है.
पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नौ मोटरसाइकिल बरामद की गई है. इनसे जो पूछताछ की गई है, उसके आधार हम कह सकते हैं कि इन लोगों ने कम से कम 16 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. इन लोगों ने इसको स्वीकार किया है.
-विनीत भटनागर, एसपी
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST