उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: पुलिस ने फर्जी आबकारी इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल - सहारनपुर में फर्जी आबकारी इंस्पेक्टर गिरफ्तार

पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान देहरादून की तरफ से कार से आ रहे फर्जी आबकारी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से कई फर्जी सामान बरामद हुए हैं. फिलहाल, मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

अभियुक्त के साथ पुलिस कर्मी.

By

Published : Jul 12, 2019, 5:00 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले के थाना जनकपुरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान फर्जी आबकारी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से होंडा सिटी कार, पुलिस की वर्दी, वी कैप, कई पैनकार्ड, फर्जी आधार कार्ड, कारतूस और तमंचा बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त बागपत जिले का रहने वाला है. इससे पहले भी वह धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुका है.

मामले की जानकारी देते एसपी सिटी विनीत भटनागर.

क्या है पूरा मामला-

  • बुधवार की शाम जनकपुरी पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी.
  • इसी दौरान देहरादून तरफ से होंडा सिटी कार आई तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया.
  • कार चालक अमित शर्मा ने आबकारी इंस्पेक्टर का कार्ड दिखाते निकलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया.
  • कार में कैप के रखने के तरीके से पुलिस को उस पर शक हुआ और उसे हिरासत में ले लिया.
  • पुलिस ने कार की तलाशी ली.
  • कार से फर्जी पैन कार्ड, आधार कार्ड और आबकारी इंस्पेक्टर के आईकार्ड समेत बड़ी संख्या में कारतूस और देशी तमंचा बरामद हुए.
  • वह खुद को आबकारी इंस्पेक्टर बताकर अवैध धन उगाही भी करता था.

पकड़ा गया अभियुक्त बागपत जिले का रहने वाला है. इसका पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है. फर्जी अधिकारी बनकर लोगों पर रॉब गालिब करना और धोखाधड़ी से लोगों से धन उगाही करना इसका पेशा रहा है. जिसके चलते अमित के ऊपर मेरठ, मुज़फ्फरनगर, शामली, बागपत और सहारनपुर समेत कई जिलों में धोखाधडी में मामले दर्ज है. इसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.
-विनीत भटनागर ,एसपी सिटी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details