उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश गिरफ्तार - सहारनपुर समाचार

सहारनपुर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान दारोगा और बदमाश गायल हो गए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़
सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़

By

Published : Dec 3, 2020, 9:46 PM IST

सहारनपुर: जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 25 हज़ार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि बदमाशों की गोली लगने से एक दारोगा भी गंभीर रूप से घायल हो गए. अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश और दारोगा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.एसपी सिटी ने पकड़े गए बदमाश का नाम अफजल बताया है.

मामला थाना मिर्जापुर इलाके का है. मिर्जापुर की हथनीकुंड पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव फतेहपुर में पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार ने बाइक दौड़ा ली. पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश को गोली लग गई, जबकि एक दरोगा भी गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश और दारोगा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि घायल बदमाश करीब 2 महीने पहले थाना चिलकाना से जेल गया था, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उसे मिर्जापुर स्थित ग्लोकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां से इलाज के दौरान वह फरार हो गया था. पुलिस द्वारा फरार बदमाश पर 25 हजार का इनाम रखा गया था. पुलिस ने उक्त को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details