सहारनपुर: जिले की पुलिस गैंगेस्टर आरोपियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी के तहत पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार रात को गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सहारनपुर : पुलिस ने गैंगस्टर आरोपियों के खिलाफ चलाया अभियान, 6 गिरफ्तार
यूपी के सहारनपुर में पुलिस गैंगस्टर एक्ट को लेकर सख्त अभियान चला जा रही है. इसी के तहत बुधवार रात को पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सहारनपुर एसएसपी के आदेश अनुसार गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपियों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं. देर रात्र पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कानपुर कांड के बाद सहारनपुर पुलिस पूरी तरह से एक्शन में दिख रही है और किसी भी तरह से गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों को बख्शने के मूड में नहीं है. पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों को हिदायत भी दी है कि जो गैंगस्टर एक्ट के अपराधी हैं, अगर वह फरार हैं तो अपने आप को सरेंडर कर दें. नहीं तो पुलिस उनको ढूंढकर उन पर सख्त कार्रवाई करेगी.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि इस समय गैंगस्टर एक्ट को लेकर सख्त अभियान चलाया जा रहा है. गैंगस्टर एक्ट के जो अपराधी हैं प्राथमिकता के आधार पर उनको गिरफ्तार किया जा रहा है. देर रात्र अभियान चलाते हुए नगर क्षेत्र में 6 गैंगस्टर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं ऐसे अपराधियों को जो भी व्यक्ति शरण देगा उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान को लेकर लगातार दबिशें दी जा रही हैं और ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.