सहारनपुर: शुक्रवार को सहारनपुर जिले में पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए देशभक्ति गीतों का सहारा लिया. सहारनपुर जिले की देवबंद क्षेत्र की पुलिस द्वारा ये तरीका इस्तेमाल किया गया. जुमे की नमाज के बाद पुलिस ने रिक्शे पर लाउडस्पीकर बांधकर स्थानीय लोगों को देशभक्ति के गीत सुनाए. इस दौरान स्थानीय निवासी भी देशभक्ति के गीतों को गुनगुनाते नजर आए.
ड्रोन कैमरे से रखी गई नजर
पिछले दिनों देशभर में हो रहीं हिंसा की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल के साथ आरएएफ व पीएसी की बड़ी संख्या में तैनाती की गई थी. पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र की ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जा रही थी. पुलिस के अनुसार शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पूरे इलाके में शांति व्यवस्था बनी रही.