उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: देशभक्ति गीत बजाकर की गई शांति की अपील - देशभक्ति गीत

यूपी के सहारनपुर जिले में पुलिस ने देशभक्ति के गीत बजाकर स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

etv bharat
पुलिस ने बजाए देश भक्ति के गीत

By

Published : Dec 27, 2019, 8:59 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: शुक्रवार को सहारनपुर जिले में पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए देशभक्ति गीतों का सहारा लिया. सहारनपुर जिले की देवबंद क्षेत्र की पुलिस द्वारा ये तरीका इस्तेमाल किया गया. जुमे की नमाज के बाद पुलिस ने रिक्शे पर लाउडस्पीकर बांधकर स्थानीय लोगों को देशभक्ति के गीत सुनाए. इस दौरान स्थानीय निवासी भी देशभक्ति के गीतों को गुनगुनाते नजर आए.

पुलिस ने बजाए देश भक्ति के गीत

ड्रोन कैमरे से रखी गई नजर
पिछले दिनों देशभर में हो रहीं हिंसा की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल के साथ आरएएफ व पीएसी की बड़ी संख्या में तैनाती की गई थी. पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र की ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जा रही थी. पुलिस के अनुसार शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पूरे इलाके में शांति व्यवस्था बनी रही.

ये भी पढ़ेः CAA विरोध: 498 उपद्रवियों की हुई पहचान, वसूला जाएगा हर्जाना

व्यापार मंडल के अंदर से यह प्रस्ताव आया कि चौराहों पर देश भक्ति के गाने बजाए जाएं. हम लोगों ने नगरपालिका से सहमति ली और पूरे देवबंद में जगह-जगह चौराहे पर देश भक्ति के गाने बज रहे हैं. इस पहल से स्थानीय लोग भी उत्साहित होकर हम लोगों का साथ दे रहे हैं. देवबंद में पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था बनी हुई है.

-विद्यासागर मिश्रा, एसपी देहात

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details