उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर : गंदगी व जलभराव से मिली निजात - सहारनपुर नगर पालिका बनवा रही नाले

सहारनपुर नगर पालिका की ओर से जलभराव खत्म करने और गंदगी साफ करने का अभियान शुरू किया गया है. इसके बाद शहरवासियों ने राहत की सांस ली है.

नाली निर्माण में लगे मजदूर
नाली निर्माण में लगे मजदूर

By

Published : Nov 8, 2020, 3:27 PM IST

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लोग लंबे समय से गंदगी से परेशान थे. अब नगर निगम स्मार्ट सिटी सहारनपुर को साफ सुथरा बनाने में जुट गया है, जिससे शहरवासियों ने राहत की सांस ली है. सहारनपुर में नगर निगम अभियान चलाकर नालों की सफाई करा रहा है. लंबे समय से कॉलोनियों में बनी नाली व नालों की सफाई के साथ ही नए नालों का निर्माण भी किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी में कई ऐसी कॉलोनियां हैं जहां पर बारिश में जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता था. जलभराव से बीमारी बढ़ने का भी खतरा पैदा होता था. कॉलोनीवासी लगातार सहारनपुर मेयर और नगर आयुक्त से इस समस्या के समाधान की गुहार लगा रहे थे. अब नाले बनने शुरू हुए तो लोगों में खुशी है. स्मार्ट सिटी की महादेव कॉलोनी में नाले की सफाई करा रहे नगर निगम के जेई तपेन्द्र सैनी ने बताया कि अभियान चलाकर नालों की सफाई कराई जा रही है. स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. जगह-जगह पर नालों की सफाई कराकर उन्हें सीमेंटेड बनाया जा रहा है. वहीं, सफाई अभियान के बाद कॉलोनीवासियों ने मेयर संजीव वालिया और नगर आयुक्त का धन्यवाद करते हुए कहा की नगर निगम की तरफ से यह बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details