उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बजरंग दल और भाजयुमो कार्यकर्ता की हत्या को लेकर भड़के लोग, कई शहरों में जोरदार प्रदर्शन

बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या को लेकर बजरंग दल समेत तमाम संगठनों ने आक्रोश जताया है. सहारनपुर बेहट तहसील मुख्यालय पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन. झांसी, कन्नौज समेत कई शहरों में आक्रोशित लोगों ने कर्नाटक सरकार के खिलाफ भी जमकर की नारेबाजी की और जिहादियों का पुतला फूंका.

ETV Bharat
बजरंग दल प्रदर्शन

By

Published : Feb 22, 2022, 4:47 PM IST

सहारनपुरःकर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता धर्मवीर हर्षा की हत्या और हाथरस में भाजयुमो नेता की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने प्रदेश के अलग-अलग शहरों में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगह सड़क जाम कर धरना दिया गया तो कई शहरों में पुतला भी फूंका गया है. मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों में गहरी नाराजगी है.

सहारनपुर केबेहट तहसील मुख्यालय पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने शाकुम्भरी तिराहे पर जिहादियों का पुतला फूंका. इसके साथ ही कर्नाटक हत्याकांड को लेकर हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की. मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम रामजी लाल को ज्ञापन सौंपा. जिला संयोजक हरीश कौशिक की नेतृत्व में इकट्ठा होकर जिहादियों का पुतला दहन किया. प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा.

पुतला दहन करने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं ने नारेबाजी की और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की. आक्रोशित लोगों ने कर्नाटक सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. प्रर्दशन के दौरान मुख्य रूप से जिला मंत्री मनीष योगाचार्या, योगेश चौहान, अनुज सैनी, विशाल चौहान, रजत शर्मा, कुणाल, अमन सागर पंडित, राजपाल, राहुल, वासू, मोहित, सागर सैनी, शिवम् शर्मा, सौरभ राणा, विनित सैनी, महावीर, आदेश राणा आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- 2 मार्च से फिर शुरू होगी आगरा-मुम्बई फ्लाइट, यहां देखें टाइम शेड्यूल

कन्नौज में पुतला फूंका
कन्नौज के सरायमीरा बस स्टॉप के सामने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान ने जीटी रोड पर जाम लगाकर आरोपियों का पुतला फूंका. आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी देने और परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. कहा कि इस तरह निर्मम हत्या किए जाने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व में भी देश के अलग अलग हिस्सों में कई हत्याएं हो चुकी हैं. विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक उमेश बाजपेई ने कहा कि इससे पहले भी दिल्ली में अंकित, फरीदाबाद में निकिता तोमर, महाराष्ट्र के पालघर में नागा साधुओं की हत्या, तमिलनाडु में वी राम लिंगम समेत कई हत्याएं की गई हैं. उन्होंने हत्यारों को फांसी देने की मांग की.

झांसी में राष्ट्रभक्त आक्रोशित
झांसी में मंगलवार को राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। अंचल अड़जरिया ने बताया कि पिछले कुछ समय से एक विशेष धर्म के कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू जनमानस की भावनाओं को दबाने एवं समाज में भय बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने एनआईए को गठित कर फास्ट ट्रेक कोर्ट गठित कर फांसी देने की मांग की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details