सहारनपुरःकर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता धर्मवीर हर्षा की हत्या और हाथरस में भाजयुमो नेता की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने प्रदेश के अलग-अलग शहरों में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगह सड़क जाम कर धरना दिया गया तो कई शहरों में पुतला भी फूंका गया है. मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों में गहरी नाराजगी है.
सहारनपुर केबेहट तहसील मुख्यालय पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने शाकुम्भरी तिराहे पर जिहादियों का पुतला फूंका. इसके साथ ही कर्नाटक हत्याकांड को लेकर हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की. मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम रामजी लाल को ज्ञापन सौंपा. जिला संयोजक हरीश कौशिक की नेतृत्व में इकट्ठा होकर जिहादियों का पुतला दहन किया. प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा.
पुतला दहन करने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं ने नारेबाजी की और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की. आक्रोशित लोगों ने कर्नाटक सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. प्रर्दशन के दौरान मुख्य रूप से जिला मंत्री मनीष योगाचार्या, योगेश चौहान, अनुज सैनी, विशाल चौहान, रजत शर्मा, कुणाल, अमन सागर पंडित, राजपाल, राहुल, वासू, मोहित, सागर सैनी, शिवम् शर्मा, सौरभ राणा, विनित सैनी, महावीर, आदेश राणा आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- 2 मार्च से फिर शुरू होगी आगरा-मुम्बई फ्लाइट, यहां देखें टाइम शेड्यूल