सहारनपुर: योगी सरकार में 'लव जिहाद' पर अध्यादेश को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद पास कर दिया गया. लंबे समय से लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग उठ रही थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की बात कही थी. लव जिहाद पर अध्यादेश पास होने पर सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता फरहा फेज ने सरकार का आभार जताया है.
'लव जिहाद' पर अध्यादेश कैबिनेट में पास, सरकार का जताया आभार
योगी सरकार में 'लव जिहाद' पर अध्यादेश को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद पास कर दिया गया. लंबे समय से लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग उठ रही थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की बात कही थी.
उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए विभिन्न संगठनों द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगातार लव जिहाद पर कानून लाने की मांग की जा रही थी. वहीं मंगलवार को कैबिनेट बैठक में लव जिहाद पर अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए जल्द लव जिहाद कानून लाने की बात कही थी.
उसके बाद से ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर थी कि आखिरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द लव जिहाद को लेकर कानून ला सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता फरहा फेज ने भी लव जिहाद पर अध्यादेश को लेकर मुख्यमंत्री से कानून लाने की मांग की थी. कैबिनेट बैठक में लव जिहाद को लेकर अध्यादेश पास होने पर फरहा फेज ने सरकार का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि कानून अगर बहन बेटियों की मदद के लिए लाया गया है तो अच्छा है.