उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder in Saharanpur : बाइक देने से मना करने पर दाेस्त ने ही की थी लोकेश की हत्या, पुलिस ने आराेपी काे किया गिरफ्तार - बाइक के लिए हत्या

सहारनपुर के नकुड़ इलाके में साेमवार काे गाेली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर ही आराेपी काे गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने अवैध पिस्टल भी बरामद कर लिया है.

सहारनपुर में दाेस्त की हत्या में युवक काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
सहारनपुर में दाेस्त की हत्या में युवक काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By

Published : Feb 7, 2023, 4:37 PM IST

सहारनपुर : जिले के नकुड़ इलाके के बिडवी गांव में साेमवार काे गाेली मारकर एक युवक ही हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने आराेपी दाेस्त काे गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल अवैध देसी पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है. आराेपी ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. बाइक काे लेकर दाेनाें दाेस्ताें में कहासुनी हुई थी. बाइक देने से मना करने पर दाेस्त ने ही दाेस्त के सिर में गाेली मारकर उसकी जान ले ली थी.

एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि थाना नकुड़ इलाके के गांव बिडवी के रहने वाले लोकेश और चेतन में बहुत अच्छी दोस्ती थी. सोमवार को लोकेश को किसी काम से बाहर जाना था. उसके पास काेई बाइक नहीं है. इस पर वह बाइक मांगने अपने जिगरी दोस्त चेतन के पास पहुंचा. चेतन ने बाइक देने से मना कर दिया. इसके अलावा बाइक न हाेने काे लेकर ताने भी देने लगा. इससे दाेनाें के बीच झगड़ा हाे गया. गुस्साए चेतन ने अवैध पिस्टल से लाेकेश के सिर में गाेली मारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आराेपी फरार हाे गया.

गाेली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए. घटना की सूचना पुलिस काे दी गई. आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने थाने में तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई थी. जबकि पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही थी. परिजनाें के आराेप के आधार पर पुलिस ने चेतन को हिरासत ले लिया. वारदात के बारे में पूछे जाने पर पहले ताे उसने पुलिस काे गुमराह करने की काेशिश की. बाद में सख्ती दिखाने पर वह टूट गया.

आराेपी ने पूरी कहानी पुलिस काे बता दी. दाेस्त की हत्या की बात भी स्वीकार कर ली. थाना नकुड़ पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद भी कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details