सहारनपुर: नगर निगम ने वुड कार्विंग को बढ़ावा देने के लिए नई पहल नई पहल शुरू की है. इसके तहत नगर निगम परिसर में स्थित पार्क को वुडन पार्क बनाने के लिए जल्द ही तैयारी शुरू की जाएगी. इस वुडन पार्क में झूले से लेकर गमले तक लकड़ी के बनाए जाएंगे. नगर निगम ने इसे लेकर बैठक भी की.
सहारनपुर: वुड कार्विंग को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम बना रहा वुडन पार्क
यूपी के सहारनपुर में नगर निगम वुड कार्विंग को बढ़ावा देने में लगा है. यहां नगर निगम परिसर में स्थित पार्क को वुडन पार्क बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं.
वुड कार्विंग को लेकर जनपद रखता है अलग पहचान
सहारनपुर जनपद वुड कार्विंग को लेकर देश-प्रदेश ही नहीं बल्कि विश्व में भी अपनी एक अलग पहचान रखता है. सहारनपुर नगर निगम ने वुड कार्विंग को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की है. जिसमें नगर निगम ने वुडन पार्क बनाने को लेकर तैयारी शुरू की है, जिसमें पार्क के अंदर गमले, झूले और गेट आदि लकड़ी के बनाए जाएंगे, ताकि पार्क में सैर करने वालों को एक अलग ही नजारा दिखाई दे. वुडन पार्क बनाने के लिए नगर निगम की टीम ने पार्क का भी निरीक्षण किया है. इसके अलावा वुडन पार्क बनाने के लिए बैठक में लोगों से भी सुझाव लिए हैं.
इस संबंध में नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि नगर निगम परिसर में स्थित पार्क को वुडन पार्क बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं. वुडन पार्क को विकसित करने के लिए देखा जाएगा कि पार्क में किस तरह की लकड़ी का प्रयोग किया जा सकता है ताकि हर मौसम लकड़ी अनुकूल रहे और इस पर कोई भी विपरीत प्रभाव न पड़े. साथ ही नगर आयुक्त ने बताया कि वुडन पार्क में चलने का स्थान झूले तथा गमले और पार्क का गेट आदि सब लकड़ी का ही बनायी जाएगा.
इस पार्क को इतना भव्य बनाया जाएगा कि सहारनपुर की विश्व प्रसिद्ध काष्ठ कला का यह एक अनूठा मॉडल होगा. बाहर से आने वाला कोई भी व्यक्ति इस पार्क को देखकर सहारनपुर की वुड कार्विंग की समृद्धता का अंदाजा सहज ही लगा सकेगा. इसमें काष्ठ कला से जुड़े लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा.
-ज्ञानेंद्र सिंह, नगर आयुक्त