उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर : ड्राइवर की तबियत बिगड़ने पर पलटी बस, 24 से ज्यादा यात्री घायल

जिले में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. कहा जा रहा है कि चालक की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके चलते उसने बस से नियंत्रण खो दिया. हादसे में दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गये.

By

Published : May 18, 2019, 10:46 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सड़क दुर्घटना में 24 से ज्यादा घायल.

सहारनपुर : जिले के नागल थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए. आनन फानन में राहगीरों और पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों के बाहर निकाला. सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

सड़क दुर्घटना में 24 से ज्यादा घायल.

अनियंत्रित होकर बस पलटी...

  • दरअसल, शनिवार की शाम एक बस सहारनपुर से सवारियां भरकर मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुई थी.
  • जैसे ही तेज रफ्तार बस थाना नागल इलाके के दिल्ली-देहरादून हाइवे पर गांव खजुरवाला के पास पहुंची, तो अचानक बस चालक की तबियत बिगड़ गई और वह स्टेयरिंग पर गिर गया.
  • जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित हो गई.
  • जब तक बस यात्री कुछ समझ पाते तब तक बस सड़क किनारे खेतों में जा गिरी.
  • बस पलटते ही यात्रियों में कोहराम मच गया.
  • बस में फंसे यात्रियों की आवाजें सुनकर राहगीर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.
  • वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पहुंच गई.
  • पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को निकाल कर सीएचसी में भर्ती कराया.
  • दुर्घटना में करीब 2 दर्जन से अधिक पुरुष, महिलाएं और बच्चे घायल हो गए हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details