सहारनपुर: सहारनपुर में मुस्लिम महिलाओं ने पंचायत आयोजित कर न सिर्फ 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए रणनीति बनाई,बल्कि पंचायत मेंमोदी-मोदी के नारे लगाए. मुस्लिम महिलाओं का कहना है किमोदी सरकार में जितनी भी योजनाएं आई हैं, उनका लाभ सभी धर्मों के लोगों तक पहुंचा है.मोदी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर मुस्लिममहिलाओं को उत्पीड़न से बचाने का काम किया है.
दरअसल मंगलवार कीशाम सहारनपुर मेंसमाज सेविका एवं सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता फराह फैज के नेतृत्व में मुस्लिम महिलाओं की पंचायत आयोजित की गई.पंचायत में शहर कीविभिन्न कालोनियों से आई सैकड़ों मुस्लिममहिलाओं नेहिस्सा लेकर न सिर्फ अपने मन की बात कही, बल्कि जाति-धर्म के नाम पर राजनीतिक वोट बैंक बनाने वालों को करारा जवाब दिया. पंचायत में विकास और महिलाओं के अधिकारों समेत कई मुद्दों पर चर्चा के साथ मतदान करने के लिए रणनीति बनाई गई.
इस दौरान पंचायत में मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए, जिससेसभागार मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. मुस्लिममहिलाओं कीपंचायत की खास बात यहरही कि पंचायत में कोई पुरुष या किसी महिला का पति शमिल नहीं था. पंचायत में कई तलाक पीड़ित महिलाओं ने अपना दर्द बयां किया.पंचायत की आयोजक फराह फैजने बताया कि मुस्लिम महिलाओं की इस पंचायत को बुलाने का उद्देश्य यहहै कि आगामी 11 अप्रैल को हो रहे लोकसभा चुनाव में मुस्लिम महिलाएं अपने वोट डालने पर विचार कर सकें औरएक मत होकर सही मुद्दों की राजनीति को साकार और मूल रूप देने के लिए संकल्प ले सकें.