उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: मुस्लिम महिलाओं की पंचायत में लगे मोदी-मोदी के नारे, देखें वीडियो

सहारनपुर जिले में समाज सेविका एवं सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता फराह फैज के नेतृत्व में मुस्लिम महिलाओं की पंचायत आयोजित की गई. पंचायत में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए रणनीति बनाई के लिए रणनीति बनाई गई. साथ ही साथ मोदी-मोदी के नारे लगाए गए.

मुस्लिम महिलाओं के साथ बैठक करतीं समाज सेविका फराह फैज

By

Published : Apr 2, 2019, 10:01 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST

सहारनपुर: सहारनपुर में मुस्लिम महिलाओं ने पंचायत आयोजित कर न सिर्फ 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए रणनीति बनाई,बल्कि पंचायत मेंमोदी-मोदी के नारे लगाए. मुस्लिम महिलाओं का कहना है किमोदी सरकार में जितनी भी योजनाएं आई हैं, उनका लाभ सभी धर्मों के लोगों तक पहुंचा है.मोदी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर मुस्लिममहिलाओं को उत्पीड़न से बचाने का काम किया है.

दरअसल मंगलवार कीशाम सहारनपुर मेंसमाज सेविका एवं सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता फराह फैज के नेतृत्व में मुस्लिम महिलाओं की पंचायत आयोजित की गई.पंचायत में शहर कीविभिन्न कालोनियों से आई सैकड़ों मुस्लिममहिलाओं नेहिस्सा लेकर न सिर्फ अपने मन की बात कही, बल्कि जाति-धर्म के नाम पर राजनीतिक वोट बैंक बनाने वालों को करारा जवाब दिया. पंचायत में विकास और महिलाओं के अधिकारों समेत कई मुद्दों पर चर्चा के साथ मतदान करने के लिए रणनीति बनाई गई.

इस दौरान पंचायत में मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए, जिससेसभागार मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. मुस्लिममहिलाओं कीपंचायत की खास बात यहरही कि पंचायत में कोई पुरुष या किसी महिला का पति शमिल नहीं था. पंचायत में कई तलाक पीड़ित महिलाओं ने अपना दर्द बयां किया.पंचायत की आयोजक फराह फैजने बताया कि मुस्लिम महिलाओं की इस पंचायत को बुलाने का उद्देश्य यहहै कि आगामी 11 अप्रैल को हो रहे लोकसभा चुनाव में मुस्लिम महिलाएं अपने वोट डालने पर विचार कर सकें औरएक मत होकर सही मुद्दों की राजनीति को साकार और मूल रूप देने के लिए संकल्प ले सकें.

पंचायत की जानकारी देतीं समाज सेविका फराह फैज

फराह फैजने बताया कि हमारा वोट बहुत कीमती है. वोट कागलत इस्तेमाल होने बेहतर है, वह सही इस्तेमाल हो.उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस पर भड़ास निकालते हुए कहा कि महिलाओं ने पंचायत में यह फैसला लिया है कि इस चुनाव में जुमलेबाजी करने वालों से किनारा किया जाएगा. उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रही तीन तलाक की घटनाओं को रोकने के लिए कानून बनाया है. यह सरकार का सराहनीय कमद है.

अध्यापन कार्य कर रही सुमाइरा का कहना है कि उन्हें ऐसी सरकार चाहिए जो मुस्लिम युवतियों को भी रोजगार औरनौकरी दे सके,देश में महंगाई और बेरोजगारी को रोक सके. सुमाइरा ने कहा किमहिलाओं को भी अच्छी सुविधाएं मिलनी चाहिए, जिससे की वह अपना जीवन यापन कर सकें. वहींग्रहणी स्माइना ने बताया कि इस पंचायत में वह पीएम मोदी के लिए आई हैं.पीएम मोदी नेअपनी सरकार में कई योजनाएं चलाकर उनका लाभ घर-घर पहुंचाया है.वहीं राबिया नाम की महिला ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने काफी अच्छा काम किया. उन्हें मुस्लिम युवाओं को रोजगार मुहैयाकराने के लिए भी कुछ करना चाहिए. वहीं जब राबिया से पूछा गया कि आफ किसको वोट देंगी तो उन्होंने कहा कि वहअपने मन और विवेक सेमतदान करेंगी.




Last Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details