सहारनपुर:नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जामिया और अलीगढ़ में हुए बवाल के बाद से पूरे जिले में प्रशासन अलर्ट पर है. जिले में इंटरनेट सेवाएं दूसरे दिन भी बंद हैं. इस्लामी तालीम की नगरी देवबंद में प्रशासन विशेष चौकसी बरत रहा है. मंगलवार को जनपद के आला अफसरों ने मदरसा संचालकों के साथ बैठक की. अधिकारियों ने उनसे शांति व्यवस्था में सहयोग के साथ ही मदरसों में अवकाश घोषित करने का आह्वान किया.
- एएमयू और दिल्ली के जामिया मिलिया में छात्रों के साथ हुई पुलिस की झड़प के बाद देश के कई हिस्सों में छात्रों का प्रदर्शन जारी है.
- प्रदर्शन को देखते हुए सहारनपुर जिला प्रशासन कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं दिख रहा है.
- प्रशासन ने पिछले दो दिनों से जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद की हुई हैं.
- दारुल उलूम और मदरसों के कारण अहम समझे जाने वाले देवबंद को लेकर प्रशासन बेहद मुस्तैद है.
- मंगलवार को भी दारुल उलूम क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है.
- अधिकारियों ने मदरसा संचालकों के साथ बैठक की और शांति व्यवस्था में सहयोग करने का आह्वान किया.
- अधिकारियों ने अपील की कि वह 15 दिनों के लिए मदरसों में अवकाश घोषित कर दें.
- मदरसा संचालकों ने अधिकारियों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया.