सहारनपुर: कोरोना वायरस को रोकने के लिए भारत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ पूरे देश में लॉक डाउन करके पूरे देश की जनता से घरों में रहने की अपील की है. लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाने की सलाह दी गई है. इसके बावजूद भी लोग न सिर्फ लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं बल्कि बड़ी संख्या में सड़कों पर आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ सहारनपुर के दवाई मार्केट में देखने को मिला. यहां दवाई लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. हर कोई एक दूसरे से सट कर खड़ा हुआ है. दुकानदारो के समझाने पर भी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन भी नही कर रहे हैं.
सहारनपुर: लॉक डाउन दिखा बेअसर, मेडिकल स्टोरों पर उमड़ी भीड़
कोरोना को लेकर पूरे भारत में लॉक डाउन घोषित किया गया है. इसके बावजूद भी लोग बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. सहारनपुर में दवाई की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
जिले में लोग कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जनपद में दवाइयां लेने वालों की दुकानों पर भीड़ उमड़ी हुई है. लोग लाइन में लगे हुए हैं लेकिन 1 मीटर की दूरी से गुरेज कर रहे हैं. हर किसी को दवाई लेकर घर जाने की जल्दी लगी हुई है, लेकिन इस आपाधापी में लोग सभी नियमों की धज्जियां तो उड़ा ही रहे हैं, साथ ही एक दूसरे के संपर्क में आकर महामारी बन चुके कोरोना वायरस को दावत दे रहे हैं. आलम यह है कि दवाई लेने आए ग्राहकों की हरकतों से तंग आकर दवा विक्रेताओं को दुकान बंद करनी पड़ रही है.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: नगर पालिका परिषद देवबन्द ने नगर को सैनिटाइज करना किया शुरू