उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: टायर फटने से पलटी बस, 2 दर्जन यात्री घायल

सहारनपुर जिले के मुजफ्फराबाद रोड पर बस पलटने से दो दर्जन यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खाई में पलटी बस.

By

Published : Jun 17, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST

सहारनपुर: फतेहपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फराबाद रोड पर यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस टायर फटने से अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घटना की जानकारी देते एसओ सुनील कुमार.

जानें कैसे हुआ हादसा

  • सहारनपुर जिले के बेहट कस्बे से एक प्राइवेट बस फतेहपुर जा रही थी.
  • फतेहपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फराबाद रोड पर टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई.
  • घटनास्थल पर बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.
  • देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
  • हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. बस में 50 के करीब यात्री सवार थे.
  • घटनास्थल पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
  • तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
  • हादसे के बाद आरटीओ विभाग की बड़ी लापरवाही भी सामने निकलकर आई है.
  • सहारनपुर में 300 से ज्यादा बसें ऐसी हैं, जिनका फिटनेस टेस्ट आज तक नहीं हुआ.
  • विभाग की इसी लापरवाही का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details