सहारनपुर:जिले के थाना नागल क्षेत्र में 17 मई को हुई प्रेमी युगल की हत्या के आरोप में पुलिस ने दोषी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता ने ही प्रेमी युगल की हत्या की थी.
सहारनपुर: प्रेमी युगल की मौत का खुलासा, युवती के पिता ने की थी हत्या - couple died
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बीती 17 मई को प्रेमी युगल की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया था. शनिवार को पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया.
मामला सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र का है. बीती 17 मई को प्रेमी युगल का शव जंगल से बरामद किया गया था. पुलिस ने मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच टीम का गठन किया था. शनिवार को एसएसपी दिनेश कुमार पी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि युवक और युवती को गोली मारी गई थी. प्रेमी युगल को लड़की के पिता राजेश ने गोली मारी थी. बताया जा रहा है कि जब युवक युवती के घर गया तो परिजनों ने दोनों को एक साथ देख लिया. इसके बाद दोनों प्रेमी जंगल की तरफ भाग निकले. लड़की के पिता ने जंगल में ही दोनों को पकड़कर गोली मार दी.