सहारनपुर: एक ओर जहां कोरोना वायरस को लेकर कई ऐप पर वीडियो बनाकर लॉकडाउन का मजाक बनाया जा रहा है. वहीं सहारनपुर के कस्बा नकुड़ में नगर पालिका परिषद ने कोरोना को लेकर अनोखी पहल की है. कस्बे की सड़कों पर पेंटिंग कर न सिर्फ लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है बल्कि लोगों से घरों में रहने की अपील की गई. ताकि कोरोना वायरस की फैल रही कड़ी को तोड़ कर कोरोना मुक्त भारत बनाया जा सके.
जनपद सहारनपुर में अब तक कोरोना वायरस के 166 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके चलते पूरे जिले को रेड जोन घोषित कर 22 से ज्यादा हॉटस्पॉट बनाये गए हैं. कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार अथक प्रयास कर रही है. लॉकडाउन लागू कर हर किसी घर में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. करीब सवा महीने से जहां लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मामलों में भी इजाफा हो रहा है.