सहारनपुर : एक ओर योगी सरकार भूमाफियाओं पर नकेल कसने के दावे कर रही है. वहीं सहारनपुर में भूमाफियाओं के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आलम यह है कि भूमाफिया सरकारी और ग्राम समाज की जमीन पर तो कब्जा कर ही रहे हैं, साथ ही गांव की सरकारी सड़क का भी सौदा कर देते हैं.
भूमाफियाओं ने बेच दी गांव की मुख्य सड़क, मामला दर्ज
यहां भूमाफियाओं ने न सिर्फ गांव की सरकारी सड़क को धोखे से एक ग्रामीण को बेच दी, बल्कि रजिस्ट्रार दफ्तर में बाकायदा रजिस्ट्री भी करा दी.
मामला थाना रामपुर मनिहारन इलाके के गांव कांकरखुई का है. यहां भूमाफियाओं ने न सिर्फ गांव की सरकारी सड़क को धोखे से एक ग्रामीण को बेच दी, बल्कि रजिस्ट्रार दफ्तर में बाकायदा रजिस्ट्री भी करा दी. ग्रामीणों ने ईटीवी को बताया कि जमशेद नाम के भूमाफिया ने गांव की सड़क को अपनी जमीन बताकर धोखे से अनुज नाम के युवक को बेच दिया था.
ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर पुलिस और जिला प्रशासन से सड़क बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. एसएसपी दिनेश कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही है. इसके लिए रेवेन्यू ऑफिस से दस्तावेज भी मांगे गए हैं. साथ ही इस मामले में आरोपी पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही सच्चाई सबके सामने होगी.