सहारनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से एक बार फिर से देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के नाम पर करने की घोषणा की थी, जो कि शहीद ए आजम भगत सिंह के परिवार के लिए न सिर्फ बड़ी सौगात है, बल्कि तमाम स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों में जश्न का माहौल है. इसी के चलते शहीद ए भगत सिंह के भतीजे ने जहां केंद्र सरकार का आभार जताया है तो हरियाणा और पंजाब सरकार को भी धन्यावाद दिया है. कहा कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे को भगत सिंह का नाम देने की मांग उनके 100वीं जयंती से की जा रही थी. 15 साल बाद केंद्र सरकार ने उनकी मांग को माना और "मन की बात" में इसकी घोषणा की है. हालांकि उन्होंने आजादी की लड़ाई में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को संवैधानिक रूप से शहीद का दर्जा देने की भी मांग की है.
वहीं, पीएम मोदी की इस घोषणा के बाद ETV BHARAT ने सहारनपुर की आवास विकास में रह रहे शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh) के परिजनों से EXCLUSIVE बात चीत की. इस दौरान शहीद ए आजम भगत के भतीजे सरदार किरनजीत सिंह ने कहा कि करीब 15 वर्षों से चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद ए आजम के नाम पर रखने की मांग की जा रही थी. इसके लिए कंग्रेस की मन मोहन सरकार को पत्र और ज्ञापन दिए गए. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब 15 साल बाद केंद्र की मोदी सरकार ने मांग कर रहे संगठनों की इस मांग पर ध्यान दिया और चंडीगढ़ हवाई अड्डे को शहीद ए आजम भगत सिंह का नाम दिया, जो काबिल ए तारीफ है.
यह भी पढे़ं-शादी से इनकार करने पर प्रेमिका पर हमला, प्रेमी ने खुद की गर्दन भी काटी