उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: प्रियंका को रोकने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोनभद्र में हुए नरसंहार के पीड़ितों से मिलने पहुंची थीं, जहां स्थानीय पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इससे गुस्साए कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया. सहारनपुर में इमरान मसूद की अगुवाई में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया.

धरने पर बैठ कांग्रेसी.

By

Published : Jul 20, 2019, 11:21 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर : सोनभद्र हत्याकांड के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिजनों से मिलने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें न सिर्फ पीड़ितों से मिलने से रोक दिया बल्कि हंगामा करने पर हिरासत में ले लिया. इसके बाद से प्रदेश भर में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान इमरान मसूद ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. इमरान मसूद ने कहा कि इस नरसंहार के लिए पूरी तरह से योगी सरकार जिम्मेदार है.

धरने पर बैठ कांग्रेसी.
इमरान मसूद ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि योगी सरकार के संरक्षण में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. सोनभद्र में पूरे गांव को घेर कर गोलीबारी की गई और 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. इस नरसंहार के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी संवेदना जताने के लिए जाना चाहती थीं लेकिन पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती रोक दिया.
उन्होंने सीएम योगी से सवाल करते हुए कहा कि आपके हाथ में कानून व्यवस्था है लेकिन आपसे संभल नहीं पा रही है. आपकी सरकार के मंत्री अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बेशर्मी से बयान दे रहे हैं. उल्टी-सीधी बातें करके पूरे घटनाक्रम को हल्का करने का प्रयास किया जा रहा है.

प्रियंका गांधी के सोनभद्र में रहने तक जारी रहेगा धरना

इमरान मसूद ने कहा कि जब तक प्रियंका गांधी सोनभद्र में रहेंगी तब तक उनका धरना प्रदर्शन भी जारी रहेगा. अगर जरूरत पड़ी तो वे सोनभद्र में जाकर भी आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details