उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के डीएनए में बसी है तहजीब इसलिए अजहर मसूद को कहा 'जी' :इमरान मसूद

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने राहुल गांधी के अजहर मसूद को 'जी' कहने के बयान का बचाव किया है. इमरान ने कहा कि राहुल गांधी के डीएनए में तहजीब और तमीज बसी है, इसलिए उन्होंने अजहर मसूद को 'जी' कहकर संबोधित किया है.

By

Published : Mar 12, 2019, 5:15 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

इमरान मसूद

सहारनपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना अजहर मसूद को 'जी' कहकर संबोधित करना महंगा साबित हो रहा है. अजहर मसूद को 'जी' कहने के बाद से राहुल गांधी एक बार फिर विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए है.

मीडिया से बातचीत करते कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद.

हालांकि उनकी पार्टी के नेता उनके बचाव में उतर आए है. इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने राहुल का बचाव करते हुए कहा कि 'जी' कहकर संबोधित करना तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के डीएनए में बसा हुआ है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद कुछ कार्यकर्ताओं को पार्टी ज्वाइन करा रहे थे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि नौजवान को रोजगार, किसान को पैसा और व्यापारी वर्ग को काम चाहिए. राहुल गांधी के अजहर मसूद को 'जी' कहकर संबोधित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक आदमी के डीएनए के अंदर तहजीब और तमीज होती है, जिससे वह दुश्मन को भी आदर सम्मान के साथ संबोधित कर देता है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नेता अजीत डोभाल जब अजहर मसूद को कंधार छोड़कर आए थे तो वह इस पर सवाल क्यों नहीं उठाते, एक 'जी' के ऊपर इतना हंगामा क्यों कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details