सहारनपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना अजहर मसूद को 'जी' कहकर संबोधित करना महंगा साबित हो रहा है. अजहर मसूद को 'जी' कहने के बाद से राहुल गांधी एक बार फिर विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए है.
हालांकि उनकी पार्टी के नेता उनके बचाव में उतर आए है. इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने राहुल का बचाव करते हुए कहा कि 'जी' कहकर संबोधित करना तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के डीएनए में बसा हुआ है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद कुछ कार्यकर्ताओं को पार्टी ज्वाइन करा रहे थे.