सहारनपुरः जिले की पुलिस ने थाना मंडी इलाके में बुलडोजर चलवाकर करीब 15 करोड़ की जमीन को भूमाफिया से कब्जा मुक्त करा लिया. पुलिस की इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है. जिस भूमाफिया से जमीन को कब्जा मुक्त कराया है उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
सहारनपुर में भूमाफिया की जमीन पर चला बाबा का बुलडोजर, 15 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त - land mafia in UP
योगी 2.0 सरकार में भी भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है. सहारनपुर में जिला प्रशासन से भूमाफिया के कब्जे से 15 करोड़ की जमीन को मुक्त कराया.
शनिवार दोपहर को सीओ प्रथम भारी पुलिस बल और राजस्व टीम के लेखपाल अमित खटाना, हेमन्त वशिष्ठ व चन्द्रशेखर वर्मा के साथ बुलडोजर लेकर थाना मंडी इलाके के मोहल्ला दराकोटला स्वाद बेरून पहुंचे. यहां इस्लाम पुत्र सरफुद्दीन के कब्जे वाली 15 करोड़ कीमत की जमीन को मुक्त कराया गया. इस्लाम का कई वर्षों से इस जमीन पर कब्जा था. वह जबरन मालिकाना हक जताते हुए कोर्ट में मुकदमा भी लड़ रहा था.
अफसरों के मुताबिक यह जमीन नगर निगम और सरकारी विभाग की है. बावजूद इसके इस्लाम जमीन को छोड़ने को तैयार नही था. जमीन पर अवैध कब्जा करने औऱ लोगों को धमकी देने के आरोप में इस्लाम पर 40 मुकदमे दर्ज हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप