उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में भूमाफिया की जमीन पर चला बाबा का बुलडोजर, 15 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त

योगी 2.0 सरकार में भी भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है. सहारनपुर में जिला प्रशासन से भूमाफिया के कब्जे से 15 करोड़ की जमीन को मुक्त कराया.

बाबा का बुल्डोजर
बाबा का बुल्डोजर

By

Published : Apr 16, 2022, 9:22 PM IST

सहारनपुरः जिले की पुलिस ने थाना मंडी इलाके में बुलडोजर चलवाकर करीब 15 करोड़ की जमीन को भूमाफिया से कब्जा मुक्त करा लिया. पुलिस की इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है. जिस भूमाफिया से जमीन को कब्जा मुक्त कराया है उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 3 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

शनिवार दोपहर को सीओ प्रथम भारी पुलिस बल और राजस्व टीम के लेखपाल अमित खटाना, हेमन्त वशिष्ठ व चन्द्रशेखर वर्मा के साथ बुलडोजर लेकर थाना मंडी इलाके के मोहल्ला दराकोटला स्वाद बेरून पहुंचे. यहां इस्लाम पुत्र सरफुद्दीन के कब्जे वाली 15 करोड़ कीमत की जमीन को मुक्त कराया गया. इस्लाम का कई वर्षों से इस जमीन पर कब्जा था. वह जबरन मालिकाना हक जताते हुए कोर्ट में मुकदमा भी लड़ रहा था.

अफसरों के मुताबिक यह जमीन नगर निगम और सरकारी विभाग की है. बावजूद इसके इस्लाम जमीन को छोड़ने को तैयार नही था. जमीन पर अवैध कब्जा करने औऱ लोगों को धमकी देने के आरोप में इस्लाम पर 40 मुकदमे दर्ज हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details