उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में भरभरा कर गिरी छत, मलबे में 3 बच्चे सहित 4 लोग दबे, एक की मौत

सहारनपुर में एक मकान की छत भरभरा (house roof collapsed) कर गिर गई. इस दौरान मकान में सो रहे चार लोग मलबे में दब गए. पड़ोसियों की कड़ी मशक्कत के बाद चारों को बाहर निकाला गया.

etv bharat
घर की गिरी हुई छत

By

Published : Jul 5, 2022, 1:00 PM IST

सहारनपुर:जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक मकान की छत भरभरा (house roof collapsed) कर गिर गई. इस दौरान घर में सो रहे 3 बच्चे सहित चार लोग मलबे में दब गए. महिला के शोर मचाने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे चारों लोगों को बाहर निकाला. चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:सहारनपुर: दहेज में कार नहीं मिली तो दे दिया तीन तलाक, कमरे में बंदकर बेल्ट से की पिटाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भौजेवाला निवासी मेहरबान अपने तीन बच्चों उजैर (5), उमेर (7) और सिफात (4) के साथ घर में सो रहा था. इसी बीच मकान की छत अचानक गिर गई, जिससे मेहरबान और उसके बच्चे मलबे में दब गए. मेहरबान की पत्नी अन्जुम ने छत गिरने की आवाज सुनकर शोर मचा दिया. इसके बाद उसके पड़ोसी मौके पर एकत्रित हो गए और कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां पर उपचार के दौरान मेहरबान के चार वर्षीय सिफात की मौत हो गई. उधर, घटना की सूचना देने के बाद भी पीड़ित परिवार से कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मिलने नहीं आया. इसके चलते पीड़ित परिवार और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details