उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: लॉकडाउन में कल से 7 वार्डो में होम डिलीवरी, जिला प्रशासन ने की तैयारी

यूपी के सहारनपुर में शुक्रवार से दैनिक जरूरतों का सामानों की होम डिलीवरी की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है. सब्जी मंडी और राशन की दुकानों पर लगती भीड़ को देखते हुए यह फैसला किया गया है.

saharanpur news
सहारनपुर जिलाधिकारी.

By

Published : Mar 27, 2020, 9:42 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: कोरोना वायरस के खौफ से लॉकडाउन का न सिर्फ पालन कराया जा रहा है. बल्कि सुबह के वक्त सब्जी मंडी और परचून की दुकानों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए, जिला प्रशासन जरूरी समानों को होम डिलीवरी करने जा रहा है. डीएम अखलेश सिंह ने नगर निगम के 7 वार्डो को चयनित कर घरेलू सामान की डोर टू डोर आपूर्ति करने का फैसला लिया है.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

जिलाधिकारी अखलेश सिंह ने बताया कि जिले में खाने पीने और रोजमर्रा की घरेलू सामान पर्याप्त मात्रा में है. किसी भी समान की कमी नहीं है. जिला प्रशासन डोर टू डोर सभी जरूरी सामानों की आपूर्ति करने की व्यवस्था कर रहा है. इसके लिए 7 वार्डों में कुछ दुकानों को चयनित किया है और उन दुकानों के माध्यम से सब्जियां, फल, आटा, जितनी भी दैनिक आवश्यकताएं हैं, उसकी पूर्ति जिला प्रशासन उन्ही दुकानदारों के माध्यम से घर पर ही दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो को ऐसे सिखाया सबक

इसके अलावा शहर की सभी सड़को पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. हालांकि छोटी गलियों में छिड़काव करने वाली गाड़ी नहीं पहुंच पा रही है. इसके लिए भी अलग से व्यवस्था की जा रही है. यदि कहीं पर भी छिड़काव नहीं हो पा रहा है तो उसको जानाकारी कर वहां भी छिड़काव कराने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details